-
मैं एक हिंदुस्तान हुँ !
मैं एक हिंदुस्तान हुँ ,मेरे अंदर भी दो दर्जन से थोड़े ज्यादा राज्य हैं ठीक सात केंद्र शाशित प्रदेश हैं (मेरा परिवार)।बिल्कुल केंद्र में स्थित मेरे दिल जैसा ही कुछ दिल्ली भी है और कुछ सूखा रेगिस्तान सा राजस्थान भी है , उत्तर में एक उत्तर प्रदेश भी है जिसमे एक छोटा सा कस्बा है…
-
इस कहानी में भी कुछ नया नही है !
तुम्हें इस तरह से देख कर सोचता ही मैं कुछ लिख दूँ जिससे मैं अभी अभी मिला हु। फ़िर सोचता हूं मैं क्यों लिखूं? मेरा लिखा तुम्हे कभी पसंद आएगा ही नही। मेरा कहा बड़ा सतही सा लगता होगा तुम्हें। उसमे वो बुनावट नही होती। सारी बातें बस ख़यालों में चलती रहती है। बातें बादलों की…